स्पोर्ट्स। IPL 2020 में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच आज ज़बरदस्त मुकाबला हो सकता है। दोनों ही टीमें IPL 2020 के सीजन में शेख जाएद स्टेडियम में भिड़ेंगी। आज के मैच में जो टीम जीतेगी वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी, हालांकि हारने वाली टीम का फ़ैसला अब दूसरी टीमों के खेल पर डिपेंड होगा। बहरहाल IPL 2020 के पॉइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर दोनों की स्तिथि लगभग एक जैसी है।
A place in the playoffs will be up for grabs when #DelhiCapitals and #RCB square off in Match 55 of #Dream11IPL 2020 in Abu Dhabi.
Preview by @ameyatilak https://t.co/vZyVkyw6QD pic.twitter.com/etxzzBCP1X
— IndianPremierLeague (@IPL) November 2, 2020
बेंगलोर ने अब तक 13 मैचों में से सात में जीत दर्ज़ कर, छह मैचों में हार का सामना कर चुकी है। इस प्रदर्शन के साथ बेंगलोर के कुल 14 अंक के साथ अब पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज़ है। दिल्ली की स्तिथि भी यही है मगर नेट रन रेट के मुताबिक दिल्ली की टीम अब तीसरे नंबर पर आ पहुंची है।
भैयाजी ये भी पढ़े : अंबिकापुर में इंडोर हॉल और महासमुंद में बनेगा सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक
दिल्ली के लिए उसकी बल्लेबाजी ही परेशानी का सबब बन चुकी है। पिछले मैचों में अगर नज़र घुमाई जाए तो शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोयनिस, शिमरन हेटमायेर जैसे खिलाडी भी अच्छा स्कोर नहीं कर पा रहे है। हालाँकि दिल्ली गेंदबाज़ी में हावी है। उसके पास कैगिसो रबादा और एनरिक नॉर्खिया जैसे नाम हैं जो लगातार टीम के लिए बेहतर कर रहे रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की जोड़ी भी बेंगलोर के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
Challenge ACCEPTED 👋🏽🔥
All 👀 on playing out of our skin and heading straight into the Playoffs ✅
Good luck, @RCBTweets 🤝🏼#DCvRCB #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli @ShreyasIyer15 @imVkohli pic.twitter.com/9ATfIjMCIb— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) November 2, 2020
बेंगलोर में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के ऊपर ही पूरी टीम निर्भर रहती है। देवदत्त पडिकल और क्रिस मौरिस ने अब टीम को सम्हालने की कोशिश की है। गेंदबाज़ी में मौरिस, नवदीप सैनी और इसुरु उदाना ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी बेहतर कर रहे है।
Bold Is Fit: Match Day Challenge: DC v RCB
The Last Man Standing. Final league stage match calls for a challenging task. We have to do ☝🏻 push-up, 3️⃣ plank rotations & 6️⃣ plank reaches after every 🖐🏻 overs. Let’s do this! 👊🏻#PlayBold #WeAreChallengers #Dream11IPL #DCvRCB pic.twitter.com/AT1GSCFSbn
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 2, 2020
टीमें (सम्भावित)
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन।