spot_img

सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल करने के आरोप में रूसी महिला गिरफ्तार, रिसॉर्ट से डिवाइस किया जब्त

HomeNATIONALसैटेलाइट फोन का इस्तेमाल करने के आरोप में रूसी महिला गिरफ्तार, रिसॉर्ट...

पणजी। गोवा पुलिस ने मंगलवार को एक 38 वर्षीय रूसी महिला पर्यटक को प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार (AREST) किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने कहा कि दक्षिण गोवा में कोलवा पुलिस ने एक रूसी महिला को गिरफ्तार किया है।

भैयाजी ये भी देखें : पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में पेश करेंगी बजट

अधिकारी के अनुसार, रूसी महिला अलेक्सी कमिनिन को सिम कार्ड के साथ ‘थुरया’ नाम का एक सैटेलाइट फोन रखने और उसे इस्तेमाल करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि भारत (AREST)  में सैटेलाइट फोन रखना और उसे इस्तेमाल करने पर प्रतिबंधि है।

रूसी महिला की रिसॉर्ट से हुई गिरफ्तारी

अधिकारी ने बताया कि रूसी महिला को एक रिसॉर्ट (AREST) से हिरासत में लिया गया था, जहां वह ठहरी हुई थी। उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ भारतीय वायरलेस टेलीग्राफी अधिनियम और भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जबकि डिवाइस को जब्त कर लिया गया है।