बीजापुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले (Bijapur) से तर्रेम मुठभेड़ मामले में एक इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि इनामी महिला नक्सली तर्रेम मुठभेड़ में शामिल थी। 2021 में हुए इस मुठभेड़ में 22 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। एनआइए ने महिला नक्सली मड़काम उनगी उर्फ कमला को बीजापुर जिले के भोपालपटनम इलाके से गिरफ्तार किया है।
भैयाजी ये भी देखें : मेले में कपड़ों की दुकानों में लगी आग, पांच दुकानें हुई खाक
जांच के दौरान, एजेंसी (NIA) ने कहा, एक इनपुट प्राप्त हुआ था कि एक इनामी महिला नक्सली बीजापुर जिले के भोपालपटनम क्षेत्र में छिपी हुई थी। आतंकवाद रोधी एजेंसी ने कहा, तत्काल रायपुर से एक एनआइए टीम को जुटाया गया और आपरेशन पर तैनात किया गया, जिसमें इनामी महिला नक्सली को सफलतापूर्वक पकड़ा गया। पकड़ी गई महिला नक्सली को रविवार को जगदलपुर स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया।