spot_img

बड़ी ख़बर : मिराज और सुखोई आपस में टकराए, क्रैश..एक पायलेट की मौत

HomeNATIONALबड़ी ख़बर : मिराज और सुखोई आपस में टकराए, क्रैश..एक पायलेट की...

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में वायु सेना के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है। सूत्रों ने बताया कि मुरैना के कोलारस क्षेत्र में वायु सेना के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

भैयाजी ये भी देखें : अब रायगढ़ में “तारन” और कृषि विभाग की संचालक बनी रानू साहू…दर्जनभर अफसरों के हुए तबादले

मिराज में एक और सुखोई में दो पायलट सवार थे। इनमें से एक पायलट की मौत हो गई है। हालांकि, एयरफोर्स ने मौत की पुष्टि नहीं की है। अभी यह साफ नहीं है कि यह पायलट किस एयरक्राफ्ट का था। एयरफोर्स ने बताया कि दोनों ने रूटीन ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी।

भैयाजी ये भी देखें : सीएम भूपेश ने पद्मश्री सम्मान के लिए चयनित विभूतियों से की बात, दी बधाई

हादसे की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने ट्वीट किया और कहा कि मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना को सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं।