spot_img

अब रायगढ़ में “तारन” और कृषि विभाग की संचालक बनी रानू साहू…दर्जनभर अफसरों के हुए तबादले

HomeCHHATTISGARHअब रायगढ़ में "तारन" और कृषि विभाग की संचालक बनी रानू साहू...दर्जनभर...

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने दर्जनभर अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किया है। इस तबादला लिस्ट में कुछ कलेक्टरों को भी सरकार ने बदल दिया है। जारी आदेश के मुताबिक अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को आवास एवं पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। सुब्रत के स्थान पर अब ये जिम्मेदारी जनक प्रसाद पाठक को सौंपी गई है।

इधर कलेक्टर रहते नए जिलो के लिए पहचाने जाने वाले तारन प्रकाश सिन्हा को अब रायगढ जिले की कमान बतौर कलेक्टर सौपी गई है। वहीं रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू को संचालक, कृषि, प्रबंध संचालक छग राज्य मंडी बोर्ड एवं प्रभारी अधिकारी, युवा मितान क्लब की ज़िम्मेदारी दी गई है।

देखिए पूरी सूची…