भोपाल। देश में इस वक़्त सबसे ज़्यादा चर्चा अगर किसी नाम की है तो वो है आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री का…! उनके द्वारा बगैर बोले सवालों के जवाब देने के तरीके को चमत्कार, दैवीय शक्ति और पाखंड से जोड़कर कई तरह के सवाल जवाब किए जा रहे है। इस मामलें में सियासी पारा भी जमकर गरमाया हुआ है।
भैयाजी ये भी देखें : राष्ट्रीय मतदाता दिवस : निर्वाचन कार्य में कांकेर बेस्ट…मिलेगा पुरस्कार
इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने एक बड़ा बयान दे दिया है। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया के आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री से जुड़े एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि “वो एक धार्मिक व्यक्ति हैं। उनको हनुमान जी और बालाजी पर विश्वास है। वो उनकी ताकत से लोगों की समस्या का समाधान करते हैं तो लोगों को क्यों तकलीफ होनी चाहिए।”
भैयाजी ये भी देखें : जश्न-ए-ज़बाँ का समापन, सौ से ज़्यादा साहित्यकार और कलाकारों ने दी…
बृजमोहन ने आगे कहा कि “अगर हम ये कहें कि अध्यात्म ही सबसे बड़ी ताकत है। सौ करोड से ज्यादा ऐसी आबादी है जो अध्यात्म के कारण समृद्धि प्राप्त करती है। वेद और शास्त्रों की मान्यताओं के कारण ये सब चल रहा है। कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है तो उसका कोई क्या कर सकता है। उन्होंने कौन सा चमत्कार दिखाया है। पर्चा बनाना कोई चमत्कार थोडे है। जो प्रभु कहते हैं वही वो करते हैं।”