spot_img

सैनिक स्कूल के छात्र अमित को मिलेगा वीरता पुरस्कार

HomeNATIONALसैनिक स्कूल के छात्र अमित को मिलेगा वीरता पुरस्कार

कोलकाता। पुरुलिया सैनिक स्कूल की 10वीं कक्षा के छात्र अमित राज को मरणोपरांत गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार (GALLANTRY AWARD) दिया जाएगा। वर्ष 2020, 2021 और 2022 में बहादुरी दिखाने वाले देश के 56 बच्चों को पुरस्कार दिया जाएगा।

भैयाजी ये भी देखें : राहुल की यात्रा का इंपैक्ट पता लगाएंगे भाजपा के दिग्गज

इनमें सिर्फ अमित राज को मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया जाएगा। उसने आग में फंसे तीन बच्चों को बचाने में खुद प्राण गंवा दिए थे। घटना के मुताबिक कोरोना के कारण स्कूल बंद (GALLANTRY AWARD) होने से अमित बिहार के नालंदा स्थित गांव चला गया। तीन दिसंबर, 2020 को सुबह उसने देखा कि गैस लीक होने से एक घर में आग लग गई और उसमें तीन बच्चे फंसे हैं। वह बच्चों को बचाने के लिए आग में कूद गया। उसने दो बच्चों को बचा लिया लेकिन तीसरे बच्चे को बचाने के प्रयास में झुलस गया। बाद में उसकी मौत हो गई।