spot_img

देश की पहली इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन 26 को होगी लॉन्च

HomeNATIONALदेश की पहली इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन 26 को होगी लॉन्च

दिल्ली। देश में कोराना (CORONA) से निपटने के लिए फार्मा कंपनियां लगातार नई खोज में लगी हैं। अब वैक्सीन बनाने वाली स्वदेशी कंपनी भारत बायोटेक देश का पहला इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन इनकोवैक 26 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है।

भैयाजी ये भी देखें : अंडमान-निकोबार के 21 द्वीप परमवीर चक्र विजेताओं के नाम से जाने जाएंगे

कंपनी की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा एला ने शनिवार को भोपाल में बताया कि केंद्र सरकार ने 23 दिसंबर 2022 को भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन (CORONA)  को मंजूरी दी थी। यह वैक्सीन बूस्टर डोज के तौर पर लग सकेगी। इससे पहले भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआइ) ने इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी। यह वैक्सीन नाक के जरिए स्प्रे कर दी जाती है। इसे 18 साल से ऊपर के लोगों को ही दिया जाएगा।