spot_img

अवैध पटाखे बनाते 6 मजदुर गिरफ्तार, 5 क्विंटल अर्धनिर्मित पटाखे और बारूद बरामद

HomeNATIONALअवैध पटाखे बनाते 6 मजदुर गिरफ्तार, 5 क्विंटल अर्धनिर्मित पटाखे और बारूद...

त्तर प्रदेश/ दिवाली आते ही उत्तरप्रदेश में पुलिस की कार्रवाई तेज हो जाती है। इसी के चलते पुलिस ने कल मेरठ के मवाना में एक घर में छापामार कार्यवाही की जिसमे बड़ी मात्रा में सुतली बम और पटाखे (Fireworks) बनाने का सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया की कार्यवाही के दौरान 6 मज़दूरों को अवैध रूप से पटाखे बनाते हुए पकड़ा गया है। जिनसे करीब 5 क्विंटल निर्मित, अर्धनिर्मित पटाखे (Fireworks) और बारूद बरामद हुआ किया गया है। इस कार्य में संलिप्त 2 मुख्य अभियुक्त ​फरार हैं।

भैयाजी ये भी देखे –कोतवाली थाना में पदस्थ पुलिस कर्मी पर लगा नाबालिक से RAPE…

अवैध पटाखे का काम घर-घर

ज्ञात हो कि दिवाली के नजदीक उत्तर प्रदेश में पटाखे और बम बनाने के काम घर घर जोर पकड़ लेता है। यहां के गांवों में कई जगह अवैध पटाखे (Fireworks) बनाने का काम घर-घर चलता है। जिसमे छोटे बच्चो से लेकर बड़े बुजुर्ग भी शामिल रहते है। बताया जा रहा है कि बारुद के ढेर पर लोग बच्चों को भी बैठाने से नहीं चूकते है। मेरठ के मवाना इलाके से दिवाली के दौरान ऐसी तस्वीरें आना आम हो गया है।

भैयाजी ये भी देखे – 2 नवंबर को 7 माह बाद खुलेंगे स्कूल, इन 7 शर्तों…

मौके पर पहुंची पुलिस 6 मजदूरों को गिरफ्तार कर विवेचना कर रही है।