spot_img

राज्य स्थापना दिवस पर 27 नक्सलियों ने किया सरेंडर (Surrender), लौटे मुख्यधारा में

HomeCHHATTISGARHBASTARराज्य स्थापना दिवस पर 27 नक्सलियों ने किया सरेंडर (Surrender), लौटे मुख्यधारा...

दंतेवाड़ा। राज्य स्थापना दिवस (Foundation Day) के मौके पर लोन वर्राटू अभियान के तहत रविवार को 1-1 लाख रुपए के 5 इनामी नक्सली समेत 27 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (Surrender) किया है। सभी नक्सलियों ने बारसूर थाने पहुंच कर पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों सामने सरेंडर (Surrender) किया।

भैयाजी ये भी देखिए-कटघोरा वनमंडल में मिला तेंदुआ के शावक का शव

लोन वर्राटू अभियान के तहत वापसी

गौरतलब है कि दंतेवाड़ा की पुलिस लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान चला रही है। एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि हमने 1600 नक्सलियों की सूची जारी की थी। सभी से हम सरेंडर (Surrender) करने कह रहे हैं। बीते 5 महीने में 177 नक्सलियों ने हिंसा छोड़ दी है अब आम जिंदगी जी रहे हैं। इनमें 45 बड़े इनामी नक्सली हैं। बेड़मा, गुफा, हांदावाड़ा गांव के नक्सलियों ने अब सरेंडर (Surrender) शुरू कर दिया है।