spot_img

बड़ी ख़बर : रायपुर में धमाका, 10 साल के बच्चे की मौत, दो घायल

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : रायपुर में धमाका, 10 साल के बच्चे की मौत,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक धमाके के बाद हड़कंप मचा हुआ है। शहर के टिकरापारा इलाके में ये धमाका हुआ है, जिसमें एक दस साल के बच्चे की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक टिकरापारा थाना क्षेत्र के शुभम के मार्ट के नज़दीक एक कबाड़ी की दुकान में अचानक ब्लास्ट हो गया।

भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : 11 किसानों का धान बदरंग और मिलावटी, बड़ी…

इस ब्लास्ट में 10 साल के एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं धमाके की चपेट में आने वाले दो अन्य घायल बताए जा रहे है। स्थानीय लोगों ने तत्काल इन्हे इलाज़ के लिए अस्पताल में दाखिल कराया है। दोनों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें सीधे रायपुर AIMMS में ही ले जाया गया है।

भैयाजी ये भी देखें : समंदर के अंदर केबल बिछाने के लिए TRAI ने बढ़ाई सुझावों…

बताया जा रहा है कि घटना के बाद कबाड़ी दुकान का संचालक फरार है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांचपड़ताल कर रही है। हालांकि अभी ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुट गई है।