spot_img

सीएम भूपेश का भाजपा पर तंज़, अब क्या 14 विधायकों की भी टिकट कटेगी..?

HomeCHHATTISGARHसीएम भूपेश का भाजपा पर तंज़, अब क्या 14 विधायकों की भी...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में हो रही बैठक के मामलें में चुटकी ली है। इसके आलावा सीएम ने भाजपा अध्यक्ष अरुण साव के बयान पर भी पलटवार किया है।

भैयाजी ये भी देखें : धान खरीदी पर सियासत : साव बोले, सारा पैसा केंद्र का, मुफ्त का चंदन घिस रही है कांग्रेस

आज मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मीडिया ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक और भाजपा विधायकों के टिकट को लेकर सवाल किया। जिसके जवाब में सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि “मतलब क्या अब 14 विधायकों को भी टिकट नहीं मिलेगा। मुझे चिंता है, डॉ. रमन सिंह और बृजमोहन अग्रवाल की…,अब क्या उन्हें भी टिकट नहीं मिलेगा।”

भैयाजी ये भी देखें : आगामी बजट में LTCG के ढांचे को युक्तिसंगत बना सकती है केंद्र सरकार

सीएम ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के बयान पर पलटवार करते हुए भी तंज़ कसा है। सीएम ने कहा कि “सांसद अरुण साव पहले जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज का पैसा दिला दे। केंद्र सरकार ने कौन सा ऐसा हिस्सा दे दिया ? जो सभी को मिलता है, वहीं हमें भी मिलता है। छग का योगदान क्या कम है, हमने बिजली दी, जितना हमें केंद्र से मिल रहा है वो कम है।”