बीजापुर। जिला बीजापुर में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत LOS कमांडर समेत कुल चार माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। मद्देड एरिया कमेटी अन्तर्गत एरिया कमेटी सदस्य राकेश माड़वी उर्फ जोगा माड़वी, नेशनल पार्क एरिया कमेटी अन्तर्गत प्लाटून नंबर 02 का पीएलजीए सदस्य दुला पूनेम,
भैयाजी ये भी देखें : महेश गागड़ा का आरोप, जो जानवरों को भी नहीं खिला सकते…
मद्देड एरिया कमेटी अन्तर्गत भोपालपटनम LOS कमाण्डर सोमारू उर्फ किशोर कारम और गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर सुरेश माडवी उर्फ सुक्का ने आज सरेंडर किया है। ये सभी आज बीजापुर पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, एडिशनल एसपी नक्सल अभियान गौरव राय, उप पुलिस अधीक्षक आशीष कुंजाम, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार के समक्ष पहुंचकर सरेंडर किया है।
भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : छत्तीसगढ़ की तर्ज़ पर हिमाचल में भी ओल्ड…
चारों ने कहा कि माओवादियो की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है। इन माओवादी द्वारा आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 10000-10000 हजार रूपये (दस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।