नवागढ़। नवागढ़ ब्लॉक मुख्यालय के खरहरी प्राथमिक शाला (NAVAGADH NEWS) के 11 बच्चों ने रतनजोत के बीज खा लिए। जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई। इलाज के लिए नवागढ़ सरकारी अस्पताल में भर्ती किया है। इलाज के बाद बच्चों की हालत में सुधार है।
परिजनों ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे शिक्षक की अनुपस्थिति में 2 बच्चे (NAVAGADH NEWS) स्कूल से थोड़ी दूर सड़क के किनारे लगे रतनजोत के पौधे से बीज तोड़कर ले आए थे। फिर मध्याह्न भोजन के दौरान मिलकर बच्चों ने बीज खा लिए। कुछ समय बाद उन्हे उल्टी होने लगी।
पूछने पर बच्चों ने रतनजोत (NAVAGADH NEWS) के बीज खाने की बात बताई। जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों ने बच्चों को नवागढ़ के अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार के बाद सभी बच्चों का उपचार जारी है, सभी खतरे से बाहर बताएं जा रहे है। बीएमओ डॉ. एमएम रज़ा का कहना है कि बच्चों को सही समय पर उपचार मिल गया। जिन्हे एक दिन के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। यदि जानकारी के अभाव में समय पर अस्पताल न लाया जाता तो उनकी हालत और भी गम्भीर हो सकती थी।