दिल्ली। उत्तर भारत में कोहरे और ठंड (TRAIN CANCIL) का सितम जारी है। न्यूनतम तापमान लगातार 10 डिग्री के निचे बना है। इसका असर पर रेलवे की सेवाओं पर देखने को मिला है।
भैयाजी यह भी देखे: IED ब्लास्ट में दो लोग हुए घायल, मौके पर सुरक्षा बल मौजूद
सोमवार को रेलवे की ओर से 263 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। इसमें से 227 ट्रेनों (TRAIN CANCIL) को पूरी तरह से और 36 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद किया गया है। रद्द की गई ट्रेनों में सुपरफास्ट, एक्सप्रेस के साथ जनशताब्दी के साथ हमसफर जैसी प्रीमियम गाड़ियां शामिल हैं। इसके अलावा 25 ट्रेनों को रीशेड्यूल और 12 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। वहीं, कुछ ट्रेनें देरी से भी चल रही हैं। ऐसे में अगर आप यात्रा कर रहे हैं, तो रद्द ट्रेनों की सूची जरूर देख लें।
ये ट्रेनें देरी से चल रहीं
- 12001 न्यू दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस – 05 घंटे 26 मिनट
- 12014 अमृतसर शताब्दी- 50 मिनट
- 12004 लखनऊ स्वर्ण शताब्दी- 45 मिनट
- 13238 मथुरा-पटना एक्सप्रेस- 04 घंटे 43 मिनट
- 15013 रानीखेत एक्सप्रेस – 24 मिनट
- 18623 राजेन्द्रनगर पटना हटिया एक्सप्रेस – 03 घंटे 08 मिनट