spot_img

महुआ शराब पकड़ने गई टीम पर ग्रामीणों का हमला, 13 घायल

HomeCHHATTISGARHमहुआ शराब पकड़ने गई टीम पर ग्रामीणों का हमला, 13 घायल

कवर्धा। शराब निर्माण करने वाले ग्रामीणों (KAWARDHA NEWS) पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस, होमगार्ड और आबकारी विभाग के कर्मचारियों पर ही जानलेवा हमला हो गया। ग्रामीणों ने डंडे और पत्थर से कर्मचारियों पर हमला किया, जिसमें एक महिला होमगार्ड सहित 13 लोग घायल हुए। हमले में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे।

भैयाजी यह भी देखे: सवा करोड़ में इलेक्ट्रिक बस खरीदेगा निगम, ऐसी आधा दर्जन बसें सड़क पर दौड़ेंगी

मामला गुरुवार की सुबह सिंघनपुरी थाना अंतर्गत ग्राम नवागांव के बैगाटोला का है। सूचना के आधार (KAWARDHA NEWS)  पर आबकारी विभाग की टीम, पुलिस और होमगार्ड के 16 लोगों की टीम तीन वाहनों में कार्रवाई के लिए पहुंची। पुलिस को देखते हुए जंगल नदी किनारे बड़ी मात्रा में महुआ से शराब बना रहे ग्रामीण भाग खड़े हुए। पुलिस बल ने पांच घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर लोहारा में भर्ती कराया। वहीं अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में सिंघनपुरी थाना में 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है।