spot_img

हाथी की करंट की चपेट में आने से हुई मौत

HomeCHHATTISGARHहाथी की करंट की चपेट में आने से हुई मौत

जशपुरनगर। जशपुर जिले के बगीचा में बुधवार को फिर (JASHPUR NEWS) से एक हाथी की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक बगीचा वन परिक्षेत्र के कुरडेग में बीती रात एक नर हाथी की मौत हो गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बगीचा वन परिक्षेत्र के रेंजर अशोक सिंह ने बताया कि खेत में विचरण कर रहा हाथी किसी प्रकार से वहां से गुजरे बिजली की तार की करेंट (JASHPUR NEWS) की चपेट में आ गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। खेत में करेंट का तार बिछाया गया था। ज्ञात हो कि जिले के बगीचा क्षेत्र में वनाच्छादित क्षेत्रों में इन दिनों हाथियों का डेरा लगा हुआ है। 20 से 25 की झुंड में हाथी, बगीचा क्षेत्र के पाठ इलाके में विचरण करते देखे गए हैं, अनुमान है कि मृत हाथी उसी दल का है। घटना की सूचना मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और पूरे मामले की जांच के बाद मृत हाथी के शव को जेसीबी की सहायता से दफनाने की प्रक्रिया पूरी की गई।

भैयाजी यह भी देखे: अब सेकेंड हैंड वाहन बेचने वालों का पंजीयन अनिवार्य

2 दिसम्बर को भी एक हाथी की हुई थी मौत

जशपुर जिले के बादलखोल अभ्यारण क्षेत्र से लगे ग्राम भंडारी (JASHPUR NEWS) के समीप में 5 साल के हाथी शावक की लगभग 30 फिट गहरे गड्ढे में गिरने से रीढ़ की हड्डी टूट गई थी, जिसके बाद हाथी के इस घायल शावक के पीछे के दोनो पैर लकवाग्रस्त हो गए थे, जिसकी वजह से हाथी हिल डुल ही नहीं पाया जिसके कारण से जिले के कांसाबेल के समीप ही कैंप कर वन विभाग के वन्य जीव विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज चल रहा था। आखिरकार इलाज के दौरान सोमवार 12 दिसम्बर को हाथी के शावक की मौत हो गई।