spot_img

खाड़ी की हवाओं के कारण पारा सामान्य से 4 डिग्री ऊपर

HomeCHHATTISGARHखाड़ी की हवाओं के कारण पारा सामान्य से 4 डिग्री ऊपर

अंबिकापुर। दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में अम्बिकापुर (AMBIKAPUR NEWS) का औसत न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री रहता है। जिन वर्षों में दिसम्बर के अंतिम दिनों में कोई मौसमी व्यवधान बंगाल की खाड़ी से या अधिकतर पछुआ के आने से उतपन्न हुए हैं उन वर्षों को छोड़ कर अमूमन न्यूनतम तापमान दिसम्बर के मासिक औसत 9 डिग्री से हमेशा नीचे ही रहा है।

भैयाजी यह भी देखे: भारतमाला सड़क के लिए छूटी हुई 65 एकड़ जमीन के अधिग्रहण का रास्ता साफ

दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में नगरीय न्यूनतम तापमान वर्ष 1969 में 27 दिसंबर (AMBIKAPUR NEWS) को 3.3 डिग्री और 26 दिसम्बर 2015 को 3.4 डिग्री तक गिरा था। दिसम्बर में मासांत में औसत न्यूनतम की दृष्टि से उपलब्ध आंकड़ों में वर्ष 1969 सबसे ठंडा वर्ष रहा है। इस वर्ष दिसम्बर के चौथे व अंतिम सप्ताह में न्यूनतम का औसत 4.2 डिग्री था। इसके बाद 1974 (4.9), 2012 (5.6), 1970 (5.7), 2018 (5.8) और 2015 (6.0) क्रमश: सबसे ठंडे वर्ष रहे हैं।

मौसमी व्यवधान के कारण जब शुष्क वायुप्रवाह में बाधा आती है और वायु के दिशा (AMBIKAPUR NEWS) में स्थिरता नहीं रह पाती तब वायुमण्डल में नमी की मात्रा में वृद्धि होने से न्यूनतम तापमान में उछाल आता है और दिसम्बर-जनवरी में भी रात में वायुमण्डल गर्म रह जाता है। दिसम्बर में अंतिम सप्ताह में इस प्रकार के मौसमी व्यवधानों के कारण सबसे गर्म रात वाला वर्ष 14.5 डिग्री औसत न्यूनतम के साथ सन 1997 रहा है। इस बार लगातार खाड़ी से आने वाली हवाओं के कारण यहां का न्यूनतम तापमान इस समय लगातार सामान्य से 4 डिग्री के ऊपर बना हुआ है।