spot_img

नए साल में भीड़, एक्सप्रेस ट्रेनों में रेलवे ने लगाए अतिरिक्त कोच

HomeCHHATTISGARHनए साल में भीड़, एक्सप्रेस ट्रेनों में रेलवे ने लगाए अतिरिक्त कोच

रायपुर। नए साल में घूमने-फिरने वालों की ट्रेनों (RAIPUR NEWS) में अच्छी खासी भीड़ है। रेलवे प्रशासन के अनुसार केवल लंबी दूरी की ही ट्रेनों में नहीं, बल्कि राज्य के अंदर चलने वाली गाड़ियों में भी आम दिनों की अपेक्षा लोग अधिक आवाजाही करेंगे।

भैयाजी यह भी देखे: 38 फॉर्मेसी कॉलेजों में आज से काउंसिलिंग शुरू

इसे देखते हुए यात्रियों के रिजर्वेशन अधिक से अधिक कंफर्म करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (RAIPUR NEWS) से चलने वाली 4 जोड़ी यानी 8 एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। इस समय यात्री सबसे अधिक ट्रेनें लेट चलने के कारण परेशान हो रहे हैं। पिछले 10-15 दिनों से लगातार एक जैसी स्थिति में आने-जाने वाली ट्रेनें चल रही हैं। लंबी दूरी के साथ ही कोरबा-गोंदिया के बीच चलने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस रेलवे की समय सारिणी से हर दिन 2 घंटे लेट रायपुर स्टेशन पहुंचती है।

  • गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच बिलासपुर से 1 से 4 जनवरी तक व इंदौर से 2 से 5 जनवरी तक।
  • गाड़ी संख्या 18239/18240 कोरबा-इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच कोरबा से 1 से 31 जनवरी तक तथा इतवारी से 2 जनवरी से 1 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12856/12855 इतवारी-बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच (RAIPUR NEWS)  इतवारी से 2 जनवरी से 1 फरवरी तक तथा बिलासपुर से 2 जनवरी से 1 फरवरी तक।
  • गाड़ी संख्या 22647/22648 कोरबा-कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच कोरबा से 4, 7, 11 एवं 14 जनवरी को लग कर चलेगा।