spot_img

38 फॉर्मेसी कॉलेजों में आज से काउंसिलिंग शुरू

HomeCHHATTISGARH38 फॉर्मेसी कॉलेजों में आज से काउंसिलिंग शुरू

रायपुर। फॉर्मेसी की काउंसिलिंग (COUNSLING) बुधवार से करवाने के संबंध में संचालनालय तकनीकी शिक्षा ने निर्देश जारी किया है। बुधवार से प्रदेश के 38 फॉर्मेसी कॉलेजों में काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। शेड्यूल के तहत अभ्यर्थियों को 28 और 29 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सीटों का आवंटन 30 दिसंबर को होगा। आवंटित सीटों पर छात्रों को 31 दिसंबर तक प्रवेश लेना होगा। फॉर्मेसी की 5975 सीटों के लिए काउंसिलिंग की जाएगी। सर्वाधिक सीटें बी फॉर्मेसी की है।

भैयाजी यह भी देखे: देशभर के विश्वविद्यालयों में स्थापित किए जाएंगे ‘नगर वन’

डीएड-बीएड के लिए आज जारी हो सकता है निर्देश

फॉर्मेसी की सीटों में काउंसिलिंग शुरू होने (COUNSLING) के साथ डीएड-बीएड की काउंसिलिंग भी प्रदेश में बुधवार 28 दिसंबर से शुरू हो सकती है। इस संबंध में एससीईआरटी की वेबसाइट में आदेश आज जारी होगा। डीएड-बीएड की काउंसिलिंग के बाद प्रवेश लेने के लिए आवेदकों को तीन से चार दिन का समय ही मिलेगा।