रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके (Governor Anusuiya Uikey) ने प्रभु यीशु के जन्मदिन क्रिसमस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि प्रभु यीशु मसीह ने समाज को प्रेम, करूणा, क्षमा एवं समानता का संदेश दिया है। उन्होंने गरीबों एवं जरूरतमंदों की सेवा करने एवं आपसी भाईचारे के साथ रहने की सीख दी। उइके ने कहा है कि प्रभु यीशु का संदेश हमेशा समाज के लिए प्रेरक रहेंगे।
भैयाजी यह भी देखे: तेंदुए के जबड़े से मासूम को बचाया मां-दादी ने
राज्यपाल अनुसुईया उइके (Governor Anusuiya Uikey) से राजभवन में कैपिटल पास्टर्स फैलोशिप रायपुर के उपाध्यक्ष डॉ. पी. अनिल कुमार के नेतृत्व में मसीही समाज के प्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें क्रिसमस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने भी मसीही समाज को क्रिसमस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की हैं। इस अवसर पर कैपिटल पास्टर्स फैलोशिप के सदस्यों ने कैरोल सांग का गायन किया। साथ ही पास्टर्स ने धर्म ग्रंथ बाईबिल के कुछ अंश का वाचन कर प्रभु यीशु के जन्म के उद्देश्य के बारे में भी बताया।