spot_img

राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 7 से, अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

HomeCHHATTISGARHराज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 7 से, अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का राज्य स्तरीय (RAIPUR NEWS) आयोजन 7 जनवरी से 9 जनवरी तक रायपुर के विभिन्न खेल मैदानों और इंडोर स्टेडियम में होगा। इसकी तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक लेकर जिम्मेदारी तय की ।

भैयाजी यह भी देखे: 3 नए मेडिकल कॉलेज के कैंपस निर्माण को मंजूरी, एक पर 400 करोड़ खर्च

बैठक (RAIPUR NEWS) में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव एनएन एक्का, आयुक्त जनसम्पर्क दिपांशु काबरा, कलेक्टर रायपुर सर्वेश्वर दयाल भुरे सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम रायपुर के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक के उद्घाटन समारोह 7 जनवरी को प्रात: 11 बजे से सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में होगा।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के सभी 14 खेल विधाओं (RAIPUR NEWS)  की प्रतियोगिता सरदार बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम, आउटडोर स्टेडियम बूढ़ापारा, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय खेल परिसर और स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में आयोजित किए जाएंगे।उद्घाटन समारोह और समापन समारोह में प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। समापन समारोह स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा-रायपुर में 9 जनवरी की शाम किया जाएगा, इस दौरान आकर्षक आतिशबाजी भी की जाएगी।