बैकुंठपुर। एक बालिका को बहला फुसलाकर हरियाणा (BAIKUNTHPUR NEWS) में बेचने के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने करीब दो महीने बाद नाबालिग को सोनीपत से बरामद किया है। थाना पटना में बालिका के गुम होने के मामले में अक्टूबर 2022 में धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
भैयाजी ये भी देखे : सोशल मीडिया पर छाया कारपेंटर, नैनो कार को बना दिया सड़क पर चलने वाला हेलीकॉप्टर
डीएसपी कविता ठाकुर के नेतृत्व में अपहृत बालिका का पता तलाश करने ऑपरेशन मुस्कान के तहत टीम गठित को हरियाणा रवाना किया गया। सोनीपत से अपहृत बालिका को बरामद कर लिया गया है। पीड़िता (BAIKUNTHPUR NEWS) ने अपने बयान में बताया कि उसे अपहरण कर दूसरे राज्य में बेच दिया गया और बंधक बनाकर रखा गया था। मामले में विवेचना कर अपहरण करने वाले एवं अपहृता को बेचने के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त कर आरोपियों को एडीजे कोर्ट बैकुंठपुर में पेश कर जेल भेजा गया है।
ये हैं आरोपी
- पवन कुमार निवासी छिछराना थाना बरोदा सोनीपत हरियाणा।
- खिलेश्वर उर्फ जीतू राजवाड़े निवासी पिपरा थाना पटना कोरिया।
- संजय कुर्रे निवासी बरबसपुर थाना रामानुजनगर सूरजपुर।
- मनोज उर्फ संजू राम निवासी बाबूपारा सिरमिना थाना पसान कोरबा।
- संजू उर्फ सुषमा सोनवानी निवासी सरनापारा पटना कोरिया।
- मंजू उर्फ गीता सोनवानी निवासी सरनापारा पटना कोरिया।
- महेन्द्र उर्फ मोनू निवासी सिरमिना थाना पसान कोरबा।