spot_img

सोशल मीडिया पर छाया कारपेंटर, नैनो कार को बना दिया सड़क पर चलने वाला हेलीकॉप्टर

HomeNATIONALसोशल मीडिया पर छाया कारपेंटर, नैनो कार को बना दिया सड़क पर...

आजमगढ़। उत्तरप्रदेश के कारपेंटर सलमान के कारनामे की हर तरफ चर्चा हो रही है। उसने नैनो कार को सड़क पर चलने वाले हेलीकॉप्टर (helicopter) में बदला है। इसे बनाने में करीब 4 महीने लगे और करीब 3 लाख रुपए खर्च हुए। इसकी काफी मांग हो रही है। सलमान अपने सपने को उड़ान देने के लिए सरकार और बड़ी कंपनियों से मदद चाहता है। वह ऐसा हेलीकॉप्टर बनाना चाहता है, जो जल, थल और वायु में चल सके।

भैयाजी ये भी देखे : कोरोना के नए सब वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं, सतर्कता बरतें

नैनो कार खरीदी

सलमान ने नैनो कार खरीदकर उसे हेलिकॉप्टर (helicopter) बनाने पर काम शुरू किया। उसने कहा कि जो लोग हेलीकॉप्टर में नहीं बैठ पाते, उनके लिए यह एक तोहफा है। सलमान का देशी हेलीकॉप्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हेलिकॉप्टर देखने भीड़ उमड़ रही है। सलमान ने कहा कि अगर सरकार मदद करे, तो वह और क्रिएटिव चीजें बनाएगा।