spot_img

संजू हत्याकांड: मास्टर माइंड कपिल समेत 11 गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHसंजू हत्याकांड: मास्टर माइंड कपिल समेत 11 गिरफ्तार

बिलासपुर। सकरी खनिज नाका चौक के पास हुई 14 दिसम्बर को हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी हत्याकांड (BILASPUR NEWS) के मास्टर माइंड कपिल त्रिपाठी समेत 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

कपिल को बिलासपुर पुलिस की निशानदेही पर लखनऊ पुलिस ने काठमांडू जाने वाली बस से गिरफ्तार किया। वही वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली व बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक पारुल माथुर ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि संजू के हत्या की साजिश रचने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

भैयाजी यह भी देखे: ऋतुराज धमतरी और अजीत नारायणपुर जिले के कलेक्टर

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ की संजू की हरकत और पैतृक सम्पत्ति (BILASPUR NEWS)  को हड़पने की हो रही कोशिश से परेशान होकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। कपिल और प्रेम श्रीवास ने मिलकर पहले रायगढ़ से दो लाख में हथियार खरीदे। कपिल ने 10 लाख रुपए में शूटरों को संजू के हत्या की सुपारी दी। कपिल ने शूटरों को 5 लाख रुपए एडवांस देकर बिलासपुर बुलाया और बचे हुए रुपए को काम होने के बाद देने का वादा किया था। योजना के अनुसार 14 दिसम्बर को संजू जब खनिज नाका चौक सकरी बाइपास के पास पहुंचा प्लान के अनुसार दो गाड़ी में सवार शूटरों ने दोनों ओर से फायरिंग करते हुए संजू की हत्या कर दी और फिर भाग निकले।

ये आरोपी पकड़े गए

जांच के बाद बिलासपुर पुलिस ने हत्या (BILASPUR NEWS)  की साजिश रचने वाले आरोपियों मृतक संजू के पिता जय नारायण त्रिपाठी (73) निवासी शनिचरी बाजार, भाई कपिल तिवारी (38) निवासी शैलेन्द्र नगर अमेरी, सुतित्रा त्रिपाठी (36) निवासी शैलेन्द्र नगर अमेरी, सुमित निर्मलकर (24) घूरू अमेरी, प्रेम श्रीवास उर्फ बजरंग (30) मिनी बस्ती जरहाभाठा, दत्तकपुत्री निवासी शनिचरी बाजार, अमन गुप्ता (23) मुंगेली नाका, भरत तिवारी (42) निवासी शनिचरी बाजार, आशीष तिवारी (29) निवासी शनिचरी बाजार, रवि तिवारी (32) निवासी शनिचरी बाजार व राजेन्द्र सिंह ठाकुर कपिल के चालक को गिरफ्तार कर लिया।