रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जमकर न्यू ईयर पार्टी (New Year 2023) होगी। कोरोना की वज़ह से पाबंदियों के बीच मनी नए साल की पार्टी के बाद ये पहला मौका होगा जमकर कोई पाबंदी नहीं रखी गई है। साल 2023 के वेलकम और सेलिब्रेशन के लिए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : नए साल के जश्न से पहले महंगी हुई…
रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से चर्चा के बाद शहर के तमाम होटल, रेस्टोरेंट, कैफे और मॉल समेत मैरिज लॉन संचालकों की एक यह बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में एडीएम एनआर साहू ने नए साल (New Year 2023) के जश्न से जुड़े तमाम बिंदुओं पर चर्चा कर उन्हें तय की गई गाइड लाइन की जानकारी दी है।
New Year 2023 : ये इंतज़ामात होंगे ज़रूरी
0 कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा।
0 कार्यक्रम के लिए बेचे जाने वाले टिकट व पास की संख्या प्रशासन को बतानी होगी।
0 एनजीटी निर्देशों के तहत पटाखे फोड़ने के संबंध में निर्धारित समय का पालन किया जाएगा।
0 यदि शराब पिलाई जाएगी तो विधिवत लायसेंस प्राप्त करना होगा।
0 लाइसेंस में निर्धारित समय का पूर्णतया पालन करना होगा।
0 रात्रि 12.30 बजे के बाद कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।