spot_img

जनकपुर में दो एकड़ वनभूमि पर अवैध कब्जा 35 को नोटिस, 17 को बेदखल कर टीम लौटी

HomeCHHATTISGARHजनकपुर में दो एकड़ वनभूमि पर अवैध कब्जा 35 को नोटिस, 17...

जनकपुर। राजस्व व फॉरेस्ट टीम गुरुवार को वन काष्ठागार के पास करीब दो एकड़ वनभूमि (JANAKPUR) पर अवैध अतिक्रमण कर निर्मित 17 अतिक्रमण को ढहाया गया। वहीं कार्रवाई के बीच में जेसीबी चालक अपनी मशीन लेकर चला गया और संयुक्त टीम कार्रवाई रोककर लौट गई।

भैयाजी यह भी देखे: शिकारियों के तार में फंसे 3 भालू, एक की मौत

जानकारी के अनुसार वनकाष्ठागार के पास करीब दो एकड़ वनभूमि पर (JANAKPUR)  जगह-जगह अवैध कब्जा कर मकान तान दिया गया है। मामले में वन मंडल से करीब 35 अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर स्वमेय हटाने निर्देश दिए गए थे। लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण संयुक्त टीम कार्रवाई करने पहुंची। इस दौरान किराए की जेसीबी मशीन लेकर कक्ष क्रमांक 1267 में निर्मित 17 अवैध मकानों को ढहा दिया गया। मामले में विरोध होने के बाद जेसीबी मालिक ढहाने से इंकार कर दिया और मौके से जेसीबी लेकर चला गया। जिससे संयुक्त टीम मायूस होकर खाली हाथ लौट गई।

तोड़ू दस्ते को विरोध का सामना करना पड़ा, कार्रवाई बाधित

संयुक्त टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने (JANAKPUR)  की कार्रवाई की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। इस दौरान तोड़ूदस्ता व ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। हालाकि अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश देने की कोशिश करते रहे। लेकिन ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी। इसी बीच चालक जेसीबी को लेकर चला गया और ताड़ूदस्ते का काम रुकने के बाद लौट गए।

18 अवैध मकानों को तोड़ना है बाकी

जानकारी के अनुसार वनमंडल मनेंद्रगढ़ से कुल 35 कब्जाधारियों को स्वमेय खाली कराने नोटिस जारी हुआ था। अतिक्रमण नहीं हटाने पर 17 मकान तोड़े गए हैं। वहीं शेष 18 मकानों को तोड़ने दोबारा अभियान चलाया जाएगा। वनांचल भरतपुर में जगह-जगह वनभूमि पर अवैध कब्जा कर मकान बनाने की होड़ लगी है। फॉरेस्ट अमला भी एक-दो घर बनने पर कोई ध्यान नहीं देता है। बड़ी संख्या में मकान बनने के बाद अतिक्रमण हटाने कार्रवाई करने पहुंचता है। जिससे ग्रामीणों व वन विभाग के विवाद की स्थिति निर्मित होती है।