दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC ) में चीन और पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद के अपराधियों को सही ठहराने और उनकी मदद करने के लिए बहुपक्षीय मंचों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है।
भैयाजी यह भी देखे: जहरीली शराब से हर घंटे मौत, अब तक 30 ने दम तोड़ा
UNSC में ‘अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा और न्यू ओरिएंटेशन फॉर रिफॉर्म्ड मल्टीलेटरलिज्म’ विषय पर खुली बहस के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, संघर्ष की स्थितियों के प्रभाव ने एक मजबूत मामला बना दिया है कि यह मल्टीलेटरल डोमेन में नॉर्मल बिजनेस नहीं हो सकता। विदेश मंत्री ने चीन की ओर इशारा करते हुए कहा कि मल्टीलेटरल प्लेटफॉर्म को अपराधियों को बचाने में किया जा रहा है। गौरतलब है कि चीन ने कई बार आतंकवादियों को ब्लैकलिस्ट करने वाले प्रस्ताव पर वीटो कर दिया था।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर का करारा पलटवार
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (UNSC ) द्वारा दिए गए ‘कश्मीर टिप्पणी’ पर भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने जवाब देते हुए संसद हमले और ओसामा बिन लादेन का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की विश्वसनीयता हमारे समय की प्रमुख चुनौतियों के प्रभावी प्रतिक्रिया पर निर्भर करती है, चाहे फिर वह महामारी, जलवायु परिवर्तन, संघर्ष या आतंकवाद हो।