छपरा। बिहार के सारण जिला के इसुआपुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने (SHARAB) से तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन से चार लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। सभी बीमार लोगों को मसरक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहां से एक व्यक्ति को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
भैयाजी यह भी देखे: दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इसुआपुर थाना क्षेत्र में शराब पीने (SHARAB) से डोयला गांव निवासी वकील सिंह के पुत्र संजय सिंह एवं मसरख जादू मोड निवासी यदु सिंह के पुत्र कुणाल कुमार की मौत हो गई है, जबकि पचखान्दा के एक युवक सहित मशरख के हरेंद्र राम एवं डोयला के अमित कुमार की हालत नाजुक है। अमित कुमार का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि अन्य बीमार लोगों का इलाज मशरख स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
सभी ने मिलकर किया था शराब का सेवन
बताया जाता है कि सभी लोगों ने सोमवार की शाम में एक जगह पर शराब (SHARAB) पी रखी थी। इसके बाद मंगलवार के दिन से उनकी हालत बिगड़ने लगी। शाम में सभी को मसरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के बाद छपरा रेफर किए जाने पर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक का इलाज छपरा में चल रहा है। इस घटना को लेकर पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। घटना को लेकर सारण एसपी एस कुमार ने बताया कि तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत की खबर सामने आई है। कुछ और लोगों का अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।