spot_img

नागपुर में छठवीं वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई, बालासाहेब समृद्धि हाईवे का उद्घाटन भी करेंगे

HomeNATIONALनागपुर में छठवीं वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई, बालासाहेब समृद्धि हाईवे...

नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM NARENDRA MODI) ने नागपुर में मेट्रो सेवा की शुरुआत की। मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के बाद उन्होंने स्टूडेंट्स के साथ मेट्रो की सवारी की। स्टूडेंट्स ने पीएम मोदी से बातचीत भी की। इससे पहले उन्होंने सबसे पहले नागपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। ये देश की छठवीं वंदे भारत ट्रेन है। यह ट्रेन नागपुर से रायपुर के बीच चलेगी।

पीएम शनिवार सुबह नागपुर एयरपोर्ट (PM NARENDRA MODI) पहुंचे थे। यहां पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया। मोदी महाराष्ट्र में 75 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे। वे 520 किमी लंबे हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। AIIMS नागपुर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद PM मोदी गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

नागपुर में दो मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे

प्रधानमंत्री (PM NARENDRA MODI) नागपुर में खपरी मेट्रो स्टेशन पर दो मेट्रो ट्रेनों- खपरी से ऑटोमोटिव स्क्वायर (ऑरेंज लाइन) और प्रजापति नगर से लोकमान्य नगर (एक्वा लाइन) को हरी झंडी दिखाएंगे। नागपुर मेट्रो का पहला चरण 8 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाया गया है। इसके अलावा PM मोदी करीब 6700 करोड़ रुपए की लागत से बने नागपुर मेट्रो फेज-2 का शिलान्यास भी करेंगे।

नागपुर के बाद गोवा जाएंगे PM मोदी

महाराष्ट्र के बाद PM मोदी गोवा में 2,870 करोड़ रुपए की लागत से बने मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। PM मोदी ने इस एयरपोर्ट की आधारशिला 2016 में रखी थी। यह गोवा में दूसरा हवाई अड्डा होगा। पहला एयरपोर्ट डाबोलिम में स्थित है। पहले फेज में एयरपोर्ट की सालाना क्षमता 44 लाख यात्रियों की है। जबकि परियोजना के पूरी होने पर इसकी कुल क्षमता सालाना 1 करोड़ यात्रियों की हो जाएगी।