spot_img

बड़ी ख़बर : गुजरात में अब “भूपेंद्र” सरकार…12 को ले सकते है शपथ…

HomeNATIONALबड़ी ख़बर : गुजरात में अब "भूपेंद्र" सरकार...12 को ले सकते है...

अहमदाबाद। गुजरात चुनाव में भारी जीत के बाद अब सरकार की कमान भूपेंद्र पटेल को सौंप दी गई है। आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेंद्र पटेल का नाम सर्वसम्मति से पारित किया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : ब्रेकिंग : सौम्या चौरसिया, विश्नोई समेत पांच आरोपियों को कोर्ट लेकर…

बैठक में यह प्रस्ताव विधायक कनु देसाई ने रखा था। जिसके बाद बैठक में भूपेंद्र पटेल का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए सर्वसम्मति से पारित किया गया। विधायक दल की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदुरप्पा और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बतौर पर्यवेक्षक पहुंचे थे।

जानकारी के मुताबिक भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में 12 दिसंबर को शपथ लेंगे। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

भैयाजी ये भी देखे : Video : G-20 की बैठक पर बोले साव, अब दुनिया में…

मुख्यमंत्री के साथ ही कैबिनेट के भी कई मंत्री शपथ ले सकते है। भूपेंद्र पटेल आज दिल्ली पहुंचकर पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। संभवत आज ही भूपेंद्र अपनी नई टीम का ख़ाका भी दिल्ली में ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ तैयार कर लेंगे।