spot_img

एक ही मकान से 4 सौ क्विंटल धान, 1500 खाली बारदान 180 कट्टा PDS का चावल ज़प्त

HomeCHHATTISGARHBILASPURएक ही मकान से 4 सौ क्विंटल धान, 1500 खाली बारदान 180...

जांजगीर। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में जिले में समर्थन मूल्य पर 1 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो गई है। कलेक्टर ने जिले के वास्तविक किसानों से समर्थन मूल्य पर व्यवस्थित ढंग से धान खरीदी कार्य करने

भैयाजी ये भी देखे : प्री-वेडिंग शूट के दौरान बंद खदान में गिरी दुल्हन, दूल्हा भी…

तथा अवैध धान परिवहन और कोचियों- बिचौलियों द्वारा अवैध भंडारण की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखते हुए मंडी अधिनियम के तहत त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

तहसील जांजगीर अंतर्गत ग्राम जर्वे में मणीशंकर यादव के मकान से लगभग 1100 कट्टी व खुला धान चार सौ क्विंटल से अधिक धान एवं पीडीएस चावल लगभग 180 कट्टी जप्त किया गया। जूट का 1500 नग खाली बारदाना प्लास्टिक बारदाना 200 नग मौके पर बरामद किया गया। मणीशंकर यादव द्वारा मौके पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

भैयाजी ये भी देखे : Video : ED की कार्यवाही पर बोले डॉ. रमन, अभी तो…

इसमें मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही में नायब तहसीलदार जांजगीर सीता शुक्ला राजस्व निरीक्षक जांजगीर अशोक साहू हल्का पटवारी समरजीत राज, अंकित साहू पटवारी हल्का नंबर 21, मंडी निरीक्षक डौली बघेल के द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही की गई।