spot_img

भानुप्रतापपुर उप निर्वाचन : थ्री लेयर की सुरक्षा में मतगणना कल, 19 राउंड में होगी गिनती

HomeCHHATTISGARHBASTARभानुप्रतापपुर उप निर्वाचन : थ्री लेयर की सुरक्षा में मतगणना कल, 19...

 

कांकेर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला, अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, रिटर्निंग ऑफिसर सुमीत अग्रवाल की उपस्थिति में जिला पंचायत के सभा कक्ष में मतगणना के लिए नियुक्त दलों को प्रशिक्षण दिया गया। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी, उसके बाद ईवीएम मशीनों में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ किया जायेगा।

भैयाजी ये भी देखे : गजब की धांधली : बेसन पैकेट में चने की बजाए मटर…

मतगणना केन्द्र में कोई भी अधिकारी-कर्मचारी मोबाईल फोन एवं पेन लेकर नहीं जायेंगे। उन्हें अपना-अपना आई कार्ड के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है। मतगणना दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को कल 08 दिसम्बर को सुबह 07 बजे से पहले मतगणना स्थल शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर पहुंचने के निर्देश दिये गये हैं।

इधर मतगणना दलों के प्रशिक्षण पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, रिटर्निंग ऑफिसर सुमीत अग्रवाल, वन मण्डलाधिकारी जाधव श्रीकृष्ण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय नेताम और संयुक्त कलेक्टर मनीष मिश्रा सहित अधिकारियों ने आज मतगणना स्थल का जायजा लिया।

सुबह 8 बजे से होगी मतगणना

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि तीन लेयर की कड़ी सुरक्षा के बीच सभी ईवीएम को सुरक्षित रखा गया है। मतगणना लगभग 19 राउंड चलेगी। काउंटिंग का काम शासकीय पीजी कॉलेज में आठ दिसंबर की सुबह 8 बजे से शुरू होगा।

भैयाजी ये भी देखे : Weather Update : छत्तीसगढ़ में छाए बादल, होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड…

सभी उम्मीदवारों के ऐजेंटों की मौजूदगी में ईवीएम मशीनों को खोला जाएगा और फिर मतगणना शुरू की जाएगी। उम्म्मीद है कि शाम चार बजे तक नतीजे भी घोषित हो जाएंगे, लेकिन उससे पहले रुझान आने शुरू हो जाएंगे।