spot_img

बड़ी ख़बर : तीन दिनों की रिमांड पर फिर जेल दाखिल हुई सौम्या चौरसिया

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : तीन दिनों की रिमांड पर फिर जेल दाखिल हुई...

रायपुर। मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्य चौरसिया को एक बार फिर रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। सौम्या को तीन दिनों की रिमांड दी गई है। अब 10 दिसंबर को उन्हें एक बार फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय के छापेमारी में कोयला परिवहन में अवैध वसूली और मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किये गए,

भैयाजी ये भी देखे : Video Breaking : रायपुर में हवलदार के घर लगी भीषण आग,…

निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को भी आज रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए गिरफ्तार चारों आरोपियों को 3 दिन की न्यायिक रिमांड में पर फिर जेल भेज दिया गया है। स्पेशल कोर्ट में जज अजय सिंह राजपूत ने यह फैसला सुनाया है। अब 10 दिसंबर को इनकी पेशी होगी।

गौरतलब है कि कोयला परिवहन में उगाही मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्य चौरसिया को गिरफ्तार किया है। सौम्य चौरसिया की एक अवैध खनन मामले में केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर लगातार थी, जुलाई महीने में आयकर और हाल के दिनों में प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने उनके घर पर दबिश दी थी।

भैयाजी ये भी देखे : Video Breaking : CM भूपेश का ऐलान, देवभोग अब बनेगा नगर…

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। 2 दिसंबर को चौरसिया को लेकर ईडी की टीम स्पेशल कोर्ट में हाज़िर हुई थी, जहां कोर्ट ने उन्हें 4 दिनों की रिमांड पर भेजा था। आज रिमांड की मियाद खत्म होने के बाद एक बार फिर चौरसिया को कोर्ट में हाज़िर किया गया था।