spot_img

भानुप्रतापपुर : न ठंड का असर, न बंदूक का खौफ…71 फीसदी हुआ मतदान…

HomeCHHATTISGARHBASTARभानुप्रतापपुर : न ठंड का असर, न बंदूक का खौफ...71 फीसदी हुआ...

कांकेर / रायपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर हुए उप निर्वाचन के लिए मतदाताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है। नक्सल क्षेत्र होने के बावजूद भानुप्रतापपुर में 71% मतदान दर्ज किया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : अंबिकापुर : नवजातों की मौत मामलें में अस्पताल पहुंचे सिंहदेव, मांगी…

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने ज्यादा बढ़-चढ़कर मतदान में अपनी सहभागिता दिखाई।

मतदान खत्म होने तक 69,782 पुरुषों ने अपना वोट डाला। वही 70,701 महिलाओं ने आज भानूप्रतापपुर विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इसके साथ ही तृतीय लिंग समुदाय के एक मतदाता ने भी अपना वोट डाला है।

इस तरह कुल 1 लाख 40 हज़ार 484 मतदाताओं ने आज भानुप्रतापपुर के विधानसभा उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। गौरतलब है कि भानुप्रतापपुर विधानसभा में कुल 1 लाख 95 हजार 822 मतदाता है।

इनमें 95 हजार 266 पुरूष मतदाता, एक लाख 555 महिला मतदाता और एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। आज यहाँ उप निर्वाचन के लिए सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले गए।

82 मतदान केंद्र नक्सल संवेदनशील

भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए कुल 256 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इनमें से 82 मतदान केन्द्र नक्सल संवेदनशील एवं 17 मतदान केंद्र अति नक्सल संवेदनशील हैं।

भैयाजी ये भी देखे : भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम मामलें में बोले मूणत, ये कांग्रेस की…

राजनीतिक रूप से संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 23 थी। सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए 256 मतदान दल गठित किए गए थे, जिसकी बदौलत बगैर किसी विवाद के शांतिपूर्ण मतदान पूरा कराया गया।