spot_img

शहीद प्रधान आरक्षक को दी गई विदाई, पार्थिव देव गृहग्राम के लिए रवाना

HomeCHHATTISGARHBASTARशहीद प्रधान आरक्षक को दी गई विदाई, पार्थिव देव गृहग्राम के लिए...

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में जिले में शहीद हुए कोबरा 222 बटालियन के जवान को अंतिम विदाई दी गई। सुकमा के डब्बाकोटा में हुए मुठभेड़ में शहीद प्रधान आरक्षक सुलेमान को अंतिम सलामी दी गई। यहाँ 80 बटालियन के कैंप में जवान को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारी मौजूद रहे।

भैयाजी ये भी देखे : भानुप्रतापपुर उप चुनाव : जनहितैषी मुद्दों को लेकर गांव गांव पहुंच…

गौरतलब है कि माओवादियों द्वारा कल सर्चिंग के दौरान जवानों की टुकड़ी में की गई फायरिंग में आऊटर कॉर्डन कट ऑफ पार्टी में लगे कोबरा 222वीं वाहिनी का 1 प्रधान आरक्षक सुलेमान घायल हो गये थे। गंभीर अवस्था में उन्हें उपचार हेतु भेजी सीआरपीएफ फील्ड हॉस्पिटल लाया गया।

भैयाजी ये भी देखे : काम काज में लापरवाही…कलेक्टर ने मत्स्य निरीक्षक को थमाया कारण बताओं…

फील्ड हॉस्पिटल में ही उपचार के दौरान प्रधान आरक्षक सुलेमान शहीद हो गये थे। कोबरा 222वीं वाहिनी का 1 प्रधान आरक्षक सुलेमान जिला पालक्काड़, केरल के रहने वाले थे। गॉड ऑफ़ ऑनर के बाद आज उनका पार्थिव देव उनके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया।