दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड (SHRADHA HATYAKAND) के आरोपी आफताब को रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लैब से पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद जेल ले जा रही पुलिस वैन पर मधुवन चौक के पास करीब 15 लोगों ने हमला कर दिया। ये लोग तलवारों और हथौड़ों से लैस थे।
आफताब (SHRADHA HATYAKAND) के साथ मौजूद पुलिस अधिकारी ने हमलावरों को रोकने के लिए रिवॉल्वर निकाल ली थी। हालांकि फायरिंग नहीं की। पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में लेकर तलवारें जब्त की हैं। इन लोगों का कहना था कि हमारी बहन-बेटी को जिसने 35 टुकड़ों में काटा उस आफताब को हम 70 टुकड़ों में काटने आए हैं।
हिन्दू सेना का सदस्य बता रहे
रोहिणी पुलिस उपायुक्त (SHRADHA HATYAKAND) ने बताया कि हिरासत में लिए आरोपी निगम गुर्जर और कुलदीप ठाकुर हैं। दोनों गुरुग्राम के रहने वाले हैं। वे खुद को हिन्दू सेना का सदस्य बता रहे हैं। पुलिस इसकी पुष्टि कर रही है। वही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के सूत्रों ने दावा किया है कि हमलावर आफताब की हत्या करना चाहते थे।