भिलाई। राजनांदगांव जिले में पदस्थ सहायक आरक्षक (BHILAI NEWS) पर उसकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
महिला का आरोप है कि पति ने पहले से शादीशुदा होने के जानकारी छुपाकर उसके साथ शादी की। कुछ महीने बाद ही वह दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगा। महिला थाना पुलिस (BHILAI NEWS) ने बताया कि 29 जून 2020 को सामाजिक रीति रिवाज से छबिलाल कचलामे से लक्ष्मी कचलामे की शादी हुई। शादी में उसके पिता ने उपहार में नकद घरेलू सामग्री दी। शादी के कुछ दिन तक वह पति के साथ किराये के मकान पर रही। उसके बाद अगस्त 2020 से मानपुर पुलिस र्क्वाटर में रहने लगी। छविलाल उसकी सास और जेठ दहेज न लाने की बात को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे।
भैयाजी यह भी देखे: मॉडल नर्सरी के लिए काटे 250 हरे भरे पेड़ों का पता नहीं, योजना भी ठप
नक्सली से मरवाने की धमकी
पुलिस ने बताया कि छविलाल उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित (BHILAI NEWS) करने लगा। इस बीच लक्ष्मी गर्भवती हुई। बावजूद उसका साथ प्रताड़ना कम नहीं हुआ। उसने यह बात अपने माता पिता को बताई। परिजनों ने ससुरालियों को समझाया, लेकिन नहीं माने तो उसे लेकर भिलाई आ गए। छविलाल ने सास-ससुर से 2 लाख रुपए की मांग करने लगा। ससुरालियों ने पैसे देने से मना कर दिया। तब छविलाल ससुराल में आकर पत्नी और उसके परिजनों से मारपीट की और नक्सलियों से मरवाने की धमकी दी।