spot_img

जशपुर में जमने लगीं ओस की बूंदें, बढ़ी ठंड

HomeCHHATTISGARHजशपुर में जमने लगीं ओस की बूंदें, बढ़ी ठंड

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर वनांचल में इन दिनों शीतलहर से ठंड (MAUSAM NEWS) अपने शबाब पर पहुंचने को बेताब है। उत्तरी-पश्चिम दिशा से आ रही बर्फीली हवाओं ने जिले का न्यूनतम पारा 9 डिग्री सेल्सियस तक गिरा दिया है। वहीं कवर्धा में सबसे कम तापमान 7.2 डिग्री दर्ज किया गया।

भैयाजी यह भी देखे: यातायात का ज्ञान छात्राें को मिलेगा सिलेबस से, SCERT कर रहा सिलेबस में संसोधन

राजधानी रायपुर में भी बीती रात 13 डिग्री तक पारा गिर गया। शनिवार की रात जशपुर जिले के ऊंचे पठारी क्षेत्र सन्ना और पंडरापाठ इलाके में जमीन में बर्फ की चादर बिछी हुई नजर आई, सुबह लोग सो कर उठे तो खेत सफेदी से लिपटी हुई थी। जानकारों के अनुसार आसमान से बरस (MAUSAM NEWS)  रही सफेदी, किसानों के लिए मुसीबत साबित हो रही है। खासकर टाउ और सरसों की फसल के लिए बर्फीली चादर बेहद घातक साबित होती है। लोगों का कहना है कि पाला मारने से टाउ में लगे हुए फूलों के झड़ने से उत्पादन पर बुरा असर पड़ता है। इसी प्रकार सरसों के पौधे भी गलने लगते हैं।