spot_img

सरसंघचालक आज सरगुजा में, दो दिवसीय प्रवास, चार स्थानों से पथ संचलन

HomeCHHATTISGARHसरसंघचालक आज सरगुजा में, दो दिवसीय प्रवास, चार स्थानों से पथ संचलन

अंबिकापुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत (MOHAN BHAGWAT) दो दिवसीय प्रवास पर आज अंबिकापुर पहुंचेंगे। इस अवसर पर अंबिकापुर में चार स्थानों से पथ संचलन होगा।भव्य पथ संचलन के बाद कालेज मैदान में संघ प्रमुख मोहन भागवत का उद्बोधन होगा।दो दिन के उनके प्रवास का यही एक सार्वजनिक कार्यक्रम है।शेष सभी कार्यक्रमों में अपेक्षित लोगों को ही शामिल होने का अवसर मिलेगा।

भैयाजी यह भी देखे: Gujarat Election: भाजपा की चौथी लिस्ट जारी, अल्पेश ठाकोर की बदली सीट

संघ प्रमुख मोहन भागवत जशपुर से सड़क मार्ग से मंगलवार की दोपहर अंबिकापुर पहुंच जाएंगे।वे सुभाषनगर स्थित सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में रुकेंगे।कालेज मैदान में बौद्धिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे सरस्वती महाविद्यालय जाएंगे।यहीं संघ के विस्तार योजना और गतिविधियों को लेकर अलग-अलग बैठकें होंगी।16 नवंबर को भी संघ प्रमुख अंबिकापुर में ही रहेंगे।17 नवंबर की सुबह वे ट्रेन से जबलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।उनके प्रवास के मद्देनजर स्वयंसेवकों में उत्साह है।

कालेज मैदान,संघ कार्यालय प्रणव भवन तथा सरस्वती शिक्षा

महाविद्यालय सुभाषनगर (MOHAN BHAGWAT) में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।क्षेत्रीय व प्रांत पदाधिकारी भी अंबिकापुर पहुंच चुके है। सरसंघचालक मोहन भागवत पहले संघ प्रमुख है जो सरगुजा की धरती पर सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ अपना उद्बोधन देंगे इसके पहले वर्ष 2006 में तत्कालीन सरसंघचालक केसी सुदर्शन का अंबिकापुर आगमन हुआ था लेकिन वे संघ के अभ्यास वर्ग में शामिल हुए थे।संघ प्रमुख मोहन भागवत के प्रवास के मद्देनजर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के साथ पूर्व मंत्रियों के साथ भाजपा नेताओं के प्रदेशभर से पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

कालेज मैदान में एलइडी से भी प्रसारण

पथ संचलन में दस हजार से अधिक स्वयंसेवक (MOHAN BHAGWAT) शामिल होंगे। इसके अलावा शहरवासी तथा समाज के सभी वर्ग के लोग संघ प्रमुख के सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। भीड़ को देखते हुए कालेज मैदान में जगह-जगह एलइडी भी लगाई गई है ताकि लोग मंच की गतिविधियों को देख सकेंगे। मुख्य मंच पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ पद्मश्री राजमोहिनी देवी की सुपुत्री राम बाई, क्षेत्रीय सरसंघचालक,प्रांत प्रमुख और नगर कार्यवाह बैठेंगे।इसके अतिरिक्त दो अन्य मंच पर भी बैठक व्यवस्था होगी। एक मंच पर संत समाज से जुड़े लोग तथा तीसरे मंच पर समाज प्रमुखों की बैठक व्यवस्था होगी। सरसंघचालक के कार्यक्रम के लिए 34 समाज प्रमुखों को मंच के लिए आमंत्रण दिया गया है।