दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस चौथी लिस्ट में पार्टी ने अल्पेश ठाकोर की सीट में बदलाव कर दिया है। अब अल्पेश ठाकोर को गांधीनगर दक्षिण से प्रत्याशी बनाया गया है। पिछली लिस्ट में अल्पेश ठाकोर को राधनपुर सीट से टिकट दिया गया था लेकिन अब राधनपुर से लविंगजी ठाकोर को प्रत्याशी बनाया गया है। अब तक पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए 179 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं।
गांधीनगर उत्तर से रीताबेन पटेल को टिकट
भारतीय जनता पार्टी (Gujarat Election) ने चौथी लिस्ट में 12 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। गांधीनगर उत्तर से रीताबेन पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। आपको बता दें कि भाजपा ने रविवार (13 नवंबर) को भी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए एक उम्मीदवार की घोषणा की थी जिसमें वधावन सीट से जगदीश भाई मकवाना को मैदान में उतारने का ऐलान किया गया था।
वहीं इससे पहले शनिवार को भाजपा (Gujarat Election) ने 6 नामों की घोषणा की थी, जिसमें 2 महिलाओं को टिकट दिया गया था। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए 182 सीटों में से 160 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पहली सूची में 14 महिलाएं, 13 अनुसूचित जाति से, 24 अनुसूचित जनजाति से थे। गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में होंगे और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।