spot_img

बड़ी खबर : पूर्व मुख्यमंत्री का निधन, पीएम, समेत भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

HomeNATIONALबड़ी खबर : पूर्व मुख्यमंत्री का निधन, पीएम, समेत भाजपाइयों ने दी...

नई दिल्ली। गुजरात में 1995 में पहली भाजपा सरकार का नेतृत्व करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन हो गया है। 93 वर्ष की आयु में केशुभाई ने अहमदाबाद के एक अस्पताल में अपनी अंतिम साँसे ली। केशुभाई का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें आज ही सुबह अस्पताल दिख कराया गया था, जहाँ उन्होंने ईलाज़ के दौरान ही अपने प्राण त्यागे।

डॉक्टरों की टीम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि “पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन हो गया है, हालांकि वह कोविड 19 से उबर चुके थे, वह कैंसर से भी पीड़ित थे”। पटेल ने 18 सितंबर को कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद इलाज का दौर पुरे दस दिनों तक ज़ारी था। टेस्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें दस दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “केशुभाई ने मेरे सहित कई छोटे कार्याकर्त्ताओं को तैयार किया है। हम सभी को उनका मिलनसार स्वभाव पसंद था। उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है। हम सभी आज शोक संतिप्त हैं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं। ॐ शांति।”

शाह बोले-अहम भूमिका निभाई
गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि “गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका लम्बा सार्वजनिक जीवन गुजरात की जनता की सेवा में समर्पित रहा। केशुभाई के निधन से गुजरात की राजनीति में ऐसी रिक्तता आयी है जिसका भरना आसान नहीं है। उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।

शाह ने कहा कि भाजपा में रहते हुए गुजरात में संगठन को सशक्त करने में केशुभाई ने अहम भूमिका निभाई। सोमनाथ मंदिर के ट्रस्टी के रूप में उन्होंने मंदिर के विकास में हमेशा बढ़ चढ़कर सहयोग किया। अपने कार्यों व व्यवहार से केशुभाई सदैव हमारी स्मृति में रहेंगे। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।”

डॉ रमन ने दी भी श्रद्धांजलि
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। रमन ने ट्वीट करते हुए लिखा “गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता केशूभाई पटेल जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। उन्होंने लंबे समय तक गुजरात की सेवा की। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति दें। ॐ शांति! ”