रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में युवक की हत्या (MURDER) का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार हत्यारों ने चाकू से गला रेतकर की युवक की नृशंस हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक युवक का नाम मीनार साहू है।
भैयाजी यह भी देखे: संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे जशपुर
फिलहाल पुलिस मामले में जाँच कर रही है। पुलिस पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या की आशंका जता रही है। इस मामले में गुढ़ियारी थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने बताया कि गुढ़ियारी क्षेत्र (MURDER) में एक युवक की लाश मिली है। युवक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान हैं। कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल हत्या की वजह के कारणों का पता नहीं चल पाया है।