spot_img

पटरी किनारे चल रहा था जुआ, यात्रियों की सूचना पर 10 गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHपटरी किनारे चल रहा था जुआ, यात्रियों की सूचना पर 10 गिरफ्तार

बिलासपुर। ट्रेन में सफर करने वाले यात्री ने पुलिस को सूचना दी कि घुटकू स्टेशन (BILASPUR NEWS) के पटरी के पास जुआरियों का फड़ जमा है। सूचना पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 41 हजार 290 रुपये जब्त किया है। पुलिस ने सभी आरोपित के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।

घुटकू स्टेशन के पास पटरी किनारे जुआ चल रहा था। इसी दौरान (BILASPUR NEWS)  वहां से एक ट्रेन गुजरी। ट्रेन में सफर करने वाले एक यात्री की नजर जुआरियों पर पड़ी। यात्री ने कोनी पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुंची । सूचना सही निकली। पुलिसकर्मियों ने चोरों तरफ से घेराबंदी की। कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों को आते हुए देख लिए।

भैयाजी यह भी देखे: शुष्क और ठंडी हवा छत्तीसगढ़ में बढ़ाएगी ठंड, रायपुर में तापमान सामान्य से दो डिग्री बढ़ा

इसके बाद सभी जुआरी वहां से भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने दौड़कर 10 जुआरियों (BILASPUR NEWS)  को गिरफ्तार किया। ज्यादातर जुआरियों ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से ताश पत्ती व नकदी 41 हजार 290 रुपये जब्त किया गया। सभी आरोपित को गिरफ्तार कर थाना ले गई। इस दौरान कई जुआरियों पुलिस पर दबाव बनाने के लिए राजनीतिक नेताओं से फोन करवाया। लेकिन कोनी पुलिस ने सभी जुआरियों के लिए जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।

ये जुआरी हुए गिरफ्तार

सरकंडा के बंगालीपारा गली नंबर तीन निवासी शुभम करोसिया(25), तखतपुर के प्रेम नगर चनाडोंगरी निवासी मुन्ना पाली(42), घुटकू के बंधवापारा बजरंग मंदिर निवासी बिसाहू मरार(60), तखतपुर के चनाडोंगरी सतनामी पारा निवासी रमेश बघेल(33), तखतपुर चनाडोंगरी सतनामी पारा निवासी प्रमोद बघेल(32), कोटा थाना क्षेत्र के तपसयाकला सतनामी पारा निवासी सुखीराम बंजारे(27), बिरकोना के तृप्ति नगर निवासी अश्वनी कुमार खरे(26), सिविल लाइन थाना के मंगला यमुनानगर निवासी अशोक श्रीवास (30), सकरी के बजंगर नगर निवासी प्रदीप कुमार (33), तखतपुर के बरपाली जरौंधा निवासी किशोर सूर्यवंशी (36) को गिरफ्तार किया है।