spot_img

IT की दबिश: कोयला कारोबारी और ट्रांसपोटर के यहां जांच जारी

HomeCHHATTISGARHIT की दबिश: कोयला कारोबारी और ट्रांसपोटर के यहां जांच जारी

रायपुर। कोयला कारोबारियों के ​खिलाफ जांच कर रही IT (IT ACTION IN CG) की टीम ने बुधवार को प्रदेश में एक बार फिर द​बिश दी है। बुधवार को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में IT के अ​धिकारियों ने एक साथ छापा मारा गया है। जिन लोगों के यहां छापा मारा गया, वो कोयला कारोबार और राजनीति से जुड़े हुए है।

भैयाजी यह भी देखे: छत्तीसगढ़ में 11 नवंबर के बाद बढ़ेगी ठंड, अगले तीन दिन शुष्क रहेगा मौसम

इनका यहां छापे का हल्ला

IT के सूत्रों के अनुसार रायगढ़ में इस्पात मिल (ED ACTION IN CG) के संचालक के यहां जांच की जा रही है। इसके अलावा एंबुलेंस चलवाने वाले कारोबारी और दो कोयला कारोबारी के यहां पर दबिश दी गई है।IT की कार्रवाई की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं है। मामले में पुलिस विभाग की जानकारी अन​भिज्ञता जता रहे है।