spot_img

विस्‍फोटक के साथ चार नक्‍सलियों को जवानों ने पकड़ा

HomeCHHATTISGARHविस्‍फोटक के साथ चार नक्‍सलियों को जवानों ने पकड़ा

बीजापुर। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर (BIJAPUR NEWS) जिले में संचालित नक्सल विरोधी अभियान के तहत जवानो ने चार नक्सलियों को पकड़ा है। इन नक्सलियों से विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

भैयाजी यह भी देखे: अफ्रीकी चीतों ने 24 घंटे के अंदर किया पहला शिकार

पुलिस के अनुसार थाना बासागुड़ा से डीआरजी, थाना एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी बलम नेण्ड्रा की ओर निकली थी। अभियान के दौरान संयुक्त पार्टी ने बलम नेण्ड्रा के जंगलों से जीडी नाला के पास विस्फोटक सहित दो संदिग्ध को पकड़ा है।

पूछताछ पर संदिग्ध (BIJAPUR NEWS) ने अपना नाम कारम लच्छू उर्फ नेती उर्फ सुबन्न बलम नेण्ड्रा थाना बासागुड़ा एवं बंजामी हुंगा नेण्ड्रा थाना बासागुड़ा, कारम मासा गुटटूमनेण्ड्रा थाना बासागुड़ा, हुंगा कवासी गुटटूमनेण्ड्रा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर बताया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए संदिग्‍ध थाना आवापल्ली क्षेत्रान्तर्गत 24 मार्च 22 को मुरदण्डा दुर्गा मंदिर के पास सड़क निर्माण कार्य में लगी टिप्पर वाहन में आगजनी की घटना में शामिल थे।