कोलकाता। एक बार फिर कोलकाता में रक्षक के भक्षक बनने का मामला सामने आया है। एक फॉरेक्स व ट्रैवल्स के कंपनी के कर्मी से 33 लाख रुपए की लूट (LOOT) के आरोप में पुलिस ने इकबालपुर थाने में पदस्थ पुलिस के दो कांस्टेबल व एक सिविक पुलिस वॉलेंटियर समेत छह जनों को गिरफ्तार किया है। बार-बार पुलिसकर्मियों के ही लुटेरे बनकर वारदात करने की घटना सामने आने से कोलकाता पुलिस की प्रतिष्ठा को गहरा झटका लग रहा है।
भैयाजी ये भी देखें : महंगाई रोकने के लिए सख्ती करने की तैयारी में जुटा रिजर्व बैंक
क्या है मामला
हॉलिलैंड फॉरेक्स एंड ट्रैवल्स प्राइवेट लि. के कर्मी मो. अरबाज (21) निवासी इकबालपुर अपने दोस्त लुरेज खान के साथ बुधवार की सुबह 10.30 बजे कंपनी के पास पूर्व दिवस (LOOT) की संग्रहित राशि को बैंक में जमा करने जा रहा था। बैग में 33 लाख 30 हजार की राशि, दो चेक, बैंक की जमा स्लिप थी। अरबाज की शिकायत के मुताबिक दोनों के स्कूटी से यूनियन बैंक, खिदिरपुर जाते समय सुबह 10.45 बजे मयूरभंज रोड पर उन्हें दो व्यक्तियों ने रोका।
दोनों ने खुद को इकबालपुर थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी बताया। बैग की तलाशी लेने की बात कह कर उन्हें डायमंड हार्बर रोड स्थित ‘विक्टोरिया इन होटल’ के एक कमरे (LOOT) में ले गए। इस बीच दो अन्य व्यक्ति भी आरोपियों के साथ आ गए। उन दोनों ने भी खुद को पुलिसकर्मी बताया। होटल ले जाकर उनसे नकदी से भरा बैग ले लिया गया। फिर उनसे मारपीट भी की गई। इसके बाद वे शिकायतकर्ता और उसके दोस्त को इकबालपुर थाने ले आए। जब कंपनी के निदेशक थाने पहुंचे तो उसने उन्हें पूरी बात बताई। जिसके बाद मामले की शिकायत की गई।