spot_img

सुप्रीम कोर्ट ने अशफाक की फांसी को बरकरार रखा, खारिज किया रिव्यू पिटीशन

HomeNATIONALसुप्रीम कोर्ट ने अशफाक की फांसी को बरकरार रखा, खारिज किया रिव्यू...

दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (SC) ने आज लाल किला हमला मामले में दायर रिव्यू पिटीशन को खारिज कर दिया है। इस हमले के दोषी मोहम्मद आरिफ उर्फ अशफाक की फांसी की सजा को बरकरार रखा है।

भैयाजी ये भी देखें : बिकरू कांड में मिली तीसरी जमानत, नहीं मिला साक्ष्य

गौरतलब है कि साल 2000 में हुए लाल किला हमला मामले में दी गई मौत की सजा को सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा और ​​अशफाक की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है। वर्ष 2000 में 22 दिसंबर को लाल किले (SC) पर आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा ने हमला किया था। इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई थी। 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने अशफाक को फांसी की सजा सुनाई थी, जिसपर अशफाक ने रिव्यू पिटीशन दायर किया था।