दिल्ली। छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Bypoll Election) के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई है। वोट डालने के लिए सुबह से ही लोग कतार में नजर आ रहे हैं। इस चुनाव में सांकेतिक मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और क्षेत्रीय दलों के बीच है। जहां उत्तर प्रदेश की 139 गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उप चुनाव पर सबकी नजर टिकी है। वहीं बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
चुनाव कराने आये मतदान कर्मी की मौत
पटना के बाढ़ इलाके में मोकामा विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में मतदान कराने आये एक मतदानकर्मी की कल रात हार्ट अटैक से मौत होने की सूचना है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र के अंधेरी इस्ट विधानसभा सीट पर अब तक 3.61% मतदान हुआ है। यहां से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े के चुनाव जीतने की उम्मीद लोग जता रहे है।
भैयाजी ये भी देखें : मध्यप्रदेश की शैला गेड़ी नृत्य से राज्योत्सव के दूसरे दिन का हुआ शुभारंभ
मोकामा में टक्कर
मोकामा सीट राजद की टिकट पर जीते अनंत सिंह (Bypoll Election) की सदस्यता खत्म होने के बाद खाली हुई। इस क्षेत्र में एक तरह से अनंत सिंह के नाम का सिक्का चलता है।वो पिछले 18 सालों से यहां राज करते आए हैं। वहीं अब राजद ने उनकी पत्नी नीलम को मैदान में उतारा है। जबकि भाजपा ने उनके धुर विरोधी व सूरजभान सिंह के करीबी ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी पर भरोसा जताया। दोनों के बीच ही यहां सीधी भिड़ंत है. यहां भूमिहार वोटर निर्णायक बनते हैं।
गोला गोकर्णनाथ विधानसभा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। संजीव सुमन ( SP, लखीमपुर खीरी) ने कहा है कि हर बूथ पर मानक के अनुसार सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं। आज हमने कोशिश की है कि जिनको विधानसभा में वोट देने आना हैं, वो हीं आए अन्यथा अन्य कार्य के लिए प्रवेश पर रोक रहेगी। 72 बूथ संवेदनशील हैं जहां पर अतिरिक्त बल तैनात है।
नीतीश कुमार की चुनावी परीक्षा
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ‘महागठबंधन’ की सरकार (Bypoll Election) बनने के बाद यह पहली चुनावी परीक्षा है। नीतीश कुमार की जनता दल -यूनाइेटड (जदयू) द्वारा भाजपा का साथ छोड़ने के तीन महीने से भी कम समय के बाद बिहार में पहला उपचुनाव हो रहा है।