भिलाई। रिसाली निगम की एमआइसी सदस्य सोनिया देवांगन (BHILAI NEWS) को एक बदमाश ने भरे मंच से माइक पर गाली और धमकी दी। इंदिरा चौक स्टेशन मरोदा में आयोजित लक्ष्मी उत्सव समिति के सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन के बाद आरोपी ने मंच पर चढ़कर माइक से एमआइसी सदस्य को गाली दी। साथ ही उनके पति मुकेश देवांगन को कटर से जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की शिकायत पर नेवई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गाली गलौज और धमकाने की धाराओं के तहत प्राथमिकी की है।
पुलिस ने बताया कि वार्ड 19 की पार्षद व एमआइसी सदस्य सोनिया देवांगन (BHILAI NEWS) की शिकायत पर इंदिरा चौक स्टेशन मरोदा निवासी आरोपी भुरू देवार के खिलाफ प्राथमिकी की गई है। सोमवार को इंदिरा चौक स्टेशन मरोदा में लक्ष्मी उत्सव समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। एमआइसी सदस्य सोनिया देवांगन भी वहां गई थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब वे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने आए कलाकारों से चर्चा कर रही थी। तभी आरोपी भुरू देवार मंच पर चढ़ा और माइक पर एमआइसी सदस्य को गाली देने लगा। मंगलवार को नेवई थाना में घटना की शिकायत करने पर आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी की गई है।